दीवाली की अनंत शुभकामनाएं
।। न क्रोधो न च मात्सर्य
न लोभो ना शुभामति:
भवन्ति कृत पुण्यानां
भक्तानां सूक्त जापिनाम्।।
इस दीपोत्सव पर आशा करते हैं कि राष्ट्रीय एकता का स्वर्णदीप युगों-युगों तक अखंड बना रहे.... हम ग्रहण कर सकें नन्हे-से दीप की कोमल-सी बाती का गहरा-सा संदेश कि बस अंधकार को पराजित करना है और नैतिकता के सौम्य उजास से भर उठना है....
न लोभो ना शुभामति:
भवन्ति कृत पुण्यानां
भक्तानां सूक्त जापिनाम्।।
इस दीपोत्सव पर आशा करते हैं कि राष्ट्रीय एकता का स्वर्णदीप युगों-युगों तक अखंड बना रहे.... हम ग्रहण कर सकें नन्हे-से दीप की कोमल-सी बाती का गहरा-सा संदेश कि बस अंधकार को पराजित करना है और नैतिकता के सौम्य उजास से भर उठना है....
Comments
Post a Comment